ऑस्ट्रेलिया-A में ग्रीन और स्वेप्सन को टीम में शामिल, 11 दिसंबर से सिडनी होना है मुकाबला

भारत-A और ऑस्ट्रेलिया-A के बीच शुक्रवार से होने वाले डे-नाइट वार्म मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया-A की 12 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और लेग स्पिनर माइकल स्वेप्सन को शामिल किया गया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले पहले पिंक बॉल टेस्ट से पहले सिडनी में 11 से 13 दिसंबर के बीच यह वार्म-अप मैच खेला जाएगा।
पहले वॉर्म-अप में ग्रीन ने लगाया था शतक
पहले वॉर्म-अप मैच में ग्रीन ने नाबाद 125 रन की पारी खेली थी। ऐसे में ग्रीन पिंक बॉल से होने वाले वॉर्म अप मैच में अपनी अच्छी फॉर्म जारी रख पहले टेस्ट में अपना स्थान पक्का करना चाहेंगे।
टी-20 सीरीज में स्वेप्सन का शानदार प्रदर्शन
भारत के खिलाफ मंगलवार को खत्म हुई टी-20 सीरीज में स्वेप्सन ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने 3 मैच की टी-20 सीरीज में 5 विकेट अपने नाम किए थे। इसी के साथ स्वेप्सन अहम मौकों पर रन रोकने में भी कामयाब हुए थे।
कैरी के हाथों में टीम की कमान
वॉर्म-अप मैच में टीम की कमान अलेक्स कैरी के हाथों में हैं। ऑस्ट्रेलिया-A की टीम में जो बर्न्स, शीन एबॉट, मोइसेस हेनरिक्स, मार्क स्टेकिटी, हैरी कॉन्वे और विल सदरलैंड को भी शामिल किया गया है। यह सभी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं।
ऑस्ट्रेलिया-A टीम
जो बर्न्स, मार्कस हैरिस, मोइसेस हेनरिक्स, कैमरून ग्रीन, निक मैडिंसन, एलेक्स कैरी (कप्तान, विकेटकीपर), बेन मैक्डरमॉट, शीन एबॉट, विल सदरलैंड, हैरी कॉन्वे, मिचेल स्वेप्सन, मार्क स्टेकिटि।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/370Q2rK
https://ift.tt/2K3WhSM
No comments: