पंड्या-सैमसन के 2 शानदार कैच ने पलटा मैच, नटराजन ने डेब्यू मैच में लिए 3 विकेट

वनडे सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से शिकस्त दी। मैच एक समय ऑस्ट्रेलिया के पाले में जाता दिख रहा था, लेकिन हार्दिक पंड्या ने एरॉन फिंच (35) और संजू सैमसन ने स्टीव स्मिथ (12) का शानदार कैच लेकर मैच पलट दिया। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...
स्मिथ ने पिछली वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ 2 शतक लगाए थे, जबकि फिंच भी शानदार फॉर्म में हैं। 162 रन के टारगेट के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के यह दो दिग्गज टिक जाते तो मैच भारत के हाथ से निकल जाता।
नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया का मिडिल ऑर्डर ढहाया
ऑस्ट्रेलिया को ओपनर फिंच और डी'आर्की शॉर्ट ने 56 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर शानदार शुरुआत दी थी। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने फिंच और स्टीव स्मिथ (12) को आउट कर बड़ा झटका दिया। इससे ऑस्ट्रेलिया संभल ही रही थी कि डेब्यू मैच खेल रहे टी नटराजन ने ग्लेन मैक्सवेल (2) और डी'आर्की शॉर्ट (34) को आउट कर मिडिल ऑर्डर ढेर कर दिया। आखिर में नटराजन ने मिचेल स्टार्क (1) को क्लीन बोल्ड किया।











Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3op8bWo
https://ift.tt/3lJfnuB
No comments: