https://ift.tt/37cCgCB

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए जनवरी परीक्षा 2021 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। ICAI CA जनवरी परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icai.org के जरिए पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। इंस्टीट्यूट की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक सीए जनवरी परीक्षा 21 जनवरी, 2021 से शुरू होगी और 07 फरवरी, 2021 को खत्म होगी।
सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा
यह परीक्षाएं दोपहर दो से शाम पांच बजे के बीच आयोजित की जाएगी। यानी कि परीक्षा सिंगल शिफ्ट में आयोजित होगी। हालांकि, तीन और चार का फाउंडेशन पेपर दोपहर में दो से चार के बीच होगा। यही नहीं, फाइनल एग्जाम (नई स्कीम के तहत) का इलेक्टिव पेपर – 6 कुल चार घंटों का होगा। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
आईसीएआई सीए जनवरी परीक्षा- 2021 शेड्यूल
कोर्स | परीक्षा की तारीख |
फाउंडेशन कोर्स परीक्षा | 21, 23, 25 और 28 जनवरी, 2021 |
इंटरमीडिएट कोर्स एग्जामिनेशन ओल्ड स्कीम के तहत (ग्रुप I) | 22, 24, 27 और 29 जनवरी, 2021 |
इंटरमीडिएट कोर्स एग्जामिनेशन ओल्ड स्कीम के तहत (ग्रुप II) | 01, 03 और 05 फरवरी, 2021 |
इंटरमीडिएट कोर्स एग्जामिनेशन नई स्कीम के तहत (ग्रुप I) | 22, 24, 27 और 29 जनवरी, 2021 |
इंटरमीडिएट कोर्स एग्जामिनेशन नई स्कीम के तहत (ग्रुप II) | 01, 03, 05 और 07 फरवरी, 2021 |
फाइनल कोर्स एग्जामिनेशन (नया और पुराना) (ग्रुप I) | 21, 23, 25 और 28 जनवरी, 2021 |
फाइनल कोर्स एग्जामिनेशन (नया और पुराना) (ग्रुप II) | 30 जनवरी, 02, 04 और 06 फरवरी, 2021 |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37cCgCB
https://ift.tt/37ge1mZ
No comments: