https://ift.tt/3a8qs66

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन में बोर्ड ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं और प्रैक्टिकल की तारीखें गलत है। CBSE ने कहा कि परीक्षा और प्रैक्टिकल की तारीखें जब भी जारी होगी, वह ऑफिशियल पोर्टल पर जारी की जाएगी। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अफवाहों पर ध्यान न दें।

ऑफिशियल पोर्टल पर ही जारी होगी तारीख
बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया कि कई न्यूज पोर्टल और सोशल मीडिया पर 10वीं- 12वीं की बोर्ड और प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख के बारे में दी जा रही जानकारी भी गलत है। बोर्ड ने आगे बताया कि अभी कोई तारीख फाइनल नहीं हुई है। बोर्ड ने साफ किया कि जब भी तारीख जारी होगी ऑफिशियल पोर्टल पर ही जारी की जाएगी।
हालात के मुताबिक होगी परीक्षा
इससे पहले केंद्रीय शिक्षा रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि बोर्ड परीक्षाओं के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि परीक्षाएं मार्च में ही आयोजित कराने की कोई अनिवार्यता नहीं है। उन्होंने बताया कि पेरेंट्स ने बोर्ड की परीक्षाएं मई महीने के दौरान कराने की मांग की है। लेकिन कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखकर ही परीक्षा की तारीखें तय की जाएंगी।
यह भी पढ़ें-
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a8qs66
https://ift.tt/2W5As8g
No comments: