https://ift.tt/3gJacdc

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (UBTER)ने स्टाफ नर्स (ग्रुप सी) के 1238 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य कैंडिडेट्स 14 दिसंबर से www.ubter.in या www.ubtersn.in के जरिए यूबीईआरटी स्टाफ नर्स भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 11 जनवरी, 2021 तय की गई है।
पदों की संख्या- 1238 पद
स्टाफ नर्स (फीमेल)- 990 पद
पद | संख्या |
अनरिजर्व | 565 पद |
एससी | 170 पद |
एसटी | 30 पद |
ओबीसी | 119 पद |
ईडब्ल्यूएस | 106 पद |
स्टाफ नर्स (मेल) – 248 पद
पद | संख्या |
अनरिजर्व | 144 पद |
एससी | 42 पद |
एसटी | 07 पद |
ओबीसी | 29 पद |
ईडब्ल्यूएस | 26 पद |
योग्यता
इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट से बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स), या इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट से रेगुलर बीएससी नर्सिंग, या यूनिवर्सिटी द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय नर्सिंग परिषद से पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, या नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी / साइकियाट्री में डिप्लोमा के साथ ही कैंडिडेट्स को 30 बेड वाले अस्पताल में 1 साल कार्यानुभव और हिंदी में कार्य करना आना चाहिए।
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की तारीख | 14 दिसंबर 2020 |
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख | 11 जनवरी 2021 |
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रिंन्ट आउट लेने की आखिरी तारीख | 12 जनवरी 2021 |
अपात्र आवेदन सूची अपलोड करने की तारीख | 25 जनवरी 2021 |
अपात्र आवेदकों द्वारा दस्तावेज अपलोड करने की आखिरी तारीख | 30 जनवरी 2021 |
UBTER स्टाफ नर्स एडमिट कार्ड की तारीख | 20 फरवरी 2021 |
लिखित परीक्षा की तारीख | 07 मार्च 2021 |
आयु सीमा: 21- 42 साल
आवेदन शुल्क
जनरल/ ओबीसी- 800 रुपए
एससी / एसटी- 400 रुपए
पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए: शून्य
भुगतान मोड: आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा दिया जायेगा.
सैलरी
9300-34800 रुपए + ग्रेड पे - .4600
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा देहरादून और हल्द्वानी में होगी।
आवेदन कैसे करें?
कैंडिडेट्स उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gJacdc
https://ift.tt/3mlSM7v
No comments: