Character Certificate Format PDF Download
हेल्लो फ्रेंड्स आज की इस लेख में आप Character Certificate Formate का PDF Download कर पाएंगे साथ ही इस लेख में आप Character certificate का उपयोग कहा किया जाता है और आप इसे किस Lavel से बना सकते है ,पूरी जानकारी पाने के लिए आप इस लेख को अंतिम तक ज़रूर पढ़े |
![]() |
Character Certificate Format PDF Download |
Character Certificate क्या होता है ?
आम तोर पर इसे चरित्र प्रमाण पत्र भी कहा जाता है – Character certificate को आपसे तब माँगा जाता है जब आपको किसी यह साबित करना होता है की आपने अभी तक ऐसे कोई कम नही किया है जिससे आपका नाम ख़राब हुवा हो , अर्थात आपने अभी तक ऐसे कोई भी गलत कम नही किया है जिससे की आपका चरित्र में दाग आया हो |
इसकी डिमांड खाश तोर पर तब की जाती है जब आप किसी सरकारी नौकरी या किसी बड़ी कम्पनी में जॉब के लिए अप्लाई करते हो या जॉब में सलेक्ट हो जाते हो |
Character certificate कैसे बनाया जाता है ?
इस सर्टिफिकेट को बनाने का बहुत सरे तरीके है पर आपसे किस level का Character certificate की मांग की जा रही है यह जरुरी है – वैसे तो ज्यादा मांग S P Office से बनी हुईं Character certificate की मांग की जाती है |
जब आप अपने स्कूल को पूरा करते है उस समय भी आपको अपने स्कूल से एक character certificate दिया जाता है पर इसका उपयोग उतना नही आता है , इसी प्रकार जब आप अपना कॉलेज पूरा करते है उस टाइम भी आपको एक character certificate दिया जाता है परंतु इसका कोई खाश उपयोग नही आता है |
तो चलिए आपको अब बताते है की आप अपने जिला के SP office से की प्रकार अपना Character Certificate बना सकते है बिलकुल आसन तरीका से |
SP Office से Character Certificate कैसे बनाया जाता है ?
SP Office से character certificate बनाने के लिए आपको पहले एक एप्लीकेशन लिखना होगा , आप एप्लीकेशन को अपने से लिख सकते है या फिर आप एक एप्लीकेशन का एक format भी ले सकते है |
आवेदन के साथ आपको अपना एक प्रति आधार कार्ड की छायाप्रति संलंग करना है और आवेदन में आपका एक हाल ही का फोटो लगाना है |
फोटो कितना कॉपी देना है है ये देपेंद करता है की आपके जिला मई कितना कॉपी फोटो लिया जाता है – क्यूकी ये हर जिला में अलग अलग लिया जाता है |
आवेदन दे के बाद उसे वेरीफाई किया जायेगा जिसके बाद आपको फिर से वेरीफाई वाला आवेदन लेके अपने नजदीकी police station जाना होता है जिसमे आपका एप्लीकेशन दोबारा वेरीफाई किया जायेगा आपके पुलिस स्टेशन से की आपका कोई क्रेमिनल रिकॉर्ड थाना में दर्ज है या नही ,
इसी प्रकार आपका आवेदन वेरीफाई करके आपको कुछ दिनों के बाद दे दिया जाता है ,जिसे पुनः आप उस आवेदन को ले के SP Office में जमा करेंगे ,
आपके जमा करने के बाद आको कुछ दिनों के बाद आपको Character certificate दे दिया जाता है |
Character Certificate Format PDF Download link HERE :
![]() |
Character Certificate Format PDF Download |