घर बैठे मोबाइल नंबर को जोडे़ं आधार से जोड़े –
आजकल बैंक से लेकर सरकारी सेवाओं तक के लिए आधार जरूरी हो गया है। इसी कारण सरकार ने इसे हर लरूरी सेवा से लिंक करने का परामर्श जारी किया है। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार छह फरवरी 2018 तक मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य है। पर अभी तक यह पुरा नही हो पाया है। पहले बिना बैंक जाए आप मोबाइल नंबर को आधार से नही जोड़ सकते थे पर एक जनवरी 2018 के बाद आप खुद से अपने मोबाइल नंबर को अपने आधार से जोड़ सकते है।
![]() |
घर बैठे मोबाइल नंबर को जोडे़ं आधार से |
जाने इसका क्या है तरीका –
Û जिस मोबाइल नंबर को आप आधार से लिंक चाहते है, उससे टोल फ्री नंबर 14546 पर कॉल करें, यह नंबर न्प्क्।प् द्वारा जारी किया गया हैं।
Û इस नंबर पर कॉल करने पर आपसे आपका आधार नंबर मांगा जायेगा, इसे अपने मोबाइल के की-पैड के माध्यम से फीड करें।
Û आधार नंबर फीड करते ही आपके आधार रजिस्टर्ड पर वन टाइम पासवर्ड आयेगा।
Û आपको यह ओटीपी अपने मोबाइल फोन में दर्ज करना है।
इसके बाद आपका मोबाइल नंबर अपके आधार से लिंक हो जायेगा।
Û यह सेवा हरके टेलिकॉम कंपनियों ने जारी कर दिया है।
ध्यान रखें इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक होना चाहिए । यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार में रजिस्टर्ड नहीं हैं तो आप इस सेवा का लाभ नहीं ले पायेगें।