State bank Se Loan Kaise Le | स्टेट बैंक से लोन कैसे ले

State bank Se Loan Kaise Le | स्टेट बैंक से लोन कैसे ले?

आज कल की दुनिया में लोन एक ऐसी चीज़ है जो लगभग सभी लोगो को कभी न कभी जरुरत पड़ती ही है अगर आप घर लेना चहाते है या कार या फिर एक अच्छा मोबाइल ही क्यूँ न हो |

इस कोरोनाकाल में गरीब और माध्यम वर्ग के लोगो पर बहुत ही असर पड़ा है जिससे लोगो को अपनी जीविका चलाना भी मुस्किल हो गया है

state bank se loan kaise le
state bank se loan kaise le

 

ऐसे स्थिति में अगर आप भी है और आपको पैसे की सख्त जरुरत है तो आप भारत का सबसे बड़ा बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(SBI) से मदद ले सकते है State bank of india बहुत ही कम दर और कम समय में लोन दे रही है और आप घर में रह कर भी इसे अप्लाई कर सकते है

 

State Bank Of india Loan Kaise Deti Hai | SBI बैंक लोन कैसे देती है ?

वैसे तो हर बैंक के पास बहुत से लोन प्लान रहते है जिसमे अलग अलग व्याज दरे वसूल की जाती है जैसे होम लोन , स्टडी लोन , कार लोन ,पर्सनल लोन आदि ||

व्याज दर कुछ इस प्रकार है :-

पर्सनललोन – 8.5 %

होम लोन – 6.70 %

कार लोन – 7.25 से 10.1 %

स्टडी लोन – 6.65 से 8.65 %

 

अभी कुछ दिनों पहले ही कोरोना महामारी में sbi ने एक नए लोन स्कीम लौंच किया है जिसमे आपको 6 महीने तक emi नहीं देनी होगी और इस लोन की खास बात यह है की ये लोन आपको घर बैठे ही सिर्फ 45 मिनट में मिल जाएगी | मतलब अगर आप इस महीने लोन लेते है तो आपको 6 महीने तक लोन का पैसा नहीं देना होगा उसके बाद से आप ये लोन का पैसा धीरे धीरे दे सकते है

कितना देना होगा व्याज ?

यह लोन आप किसी समय ले सकते है और इस लोन के लिए आपको व्याज के तोर पे 7.5% सालाना व्याज लिया जायेगा

 

आपको कितना लोन मिल सकता है ?

अगर आप एक आम आदमी है तो आपको पर्सनल लोन लेना है तो 2 लाख से 2.5 लाख तक मिल सकता है जबकि सर्विस करने वाले लोगो के लिए यह लोन 5 लाख तक हो सकती है

 

,sbi-loan-apply-home-loan-online
sbi-loan-apply-home-loan-online

कैसे करे SBI PERSONAL LOAN के लिए आवेदन ?

इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर ( जो बैंक अकाउंट से लिंक है ) PAPL टाइप कर स्पेस दे और अपने अकाउंट नंबर का अंतिम 4 अंक लिखकर 567676 नंबर पे sms सेंड करे| आपको थोड़ी ही देर में बैंक द्वारा sms दिया जायेगा की आप इस पर्सनल लोन को लेने के लिए योग्य है या नहीं |

 YONO एसबीआई व्यक्तिगत ऋण ऑनलाइन आवेदन : 

अगर आप योग्य है तो बस 4 स्टेप में आपको लोन मिल जायेगा |

अब आप SBI YONO एप्प में जाये और Available Now में क्लिक करे |

अब आप अपना अमाउंट जो की आप लोन के तौर में लेना चाहते है उसे लिखे और समय अवधि दर्ज करे |

इसके बाद आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP दिया जायेगा जो भरना अनिवार्य है इतना करने के बाद आपको आपके अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर दिए जायेंगे |

 

कितना मिल सकता है लोन ?

पर्सनल लोन : दो लाख रुपए तक

पेंशन लोन : ढाई लाख रुपए तक

सर्विस क्लास : पांच लाख रुपए तक

कितना देना होगा ब्याज ?

बता दें बैंक ने ये लोन अपने ग्राहकों के लिए निकाला है. इस पर्सनल लोन के लिए ग्राहकों से 10.50 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा. लोन के लिए चौबीस घंटे सातों दिन में कभी भी आवेदन किया जा सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top